Cheteshwar Pujara lacks feet movement feels Aakash Chopra| Oneindia Sports

2021-07-20 130

Cheteshwar Pujara played two absolute match-defining knocks in Sydney and Brisbane that helped Team India script history Down Under. But his overall form in the 2019-21 World Test Championship cycle was worrisome, as he averaged under 30. In his column for ESPNCricinfo, Aakash Chopra explained how Cheteshwar Pujara's lack of foot movement makes him get stuck on the crease.

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Cheteshwar Pujara पर भी खूब बातें चल रही है. वो इसलिए क्योंकि उनकी पोजीशन को खतरा है. रन बना नहीं रहे. आउट ऑफ़ फॉर्म में है. इंग्लैंड में वैसे भी Cheteshwar Pujara संघर्ष करते आए हैं. 30 से भी कम का एवरेज है. ऐसे में Cheteshwar Pujara की जगह Virat Kohli खुद बल्लेबाजी करेंगे. और अपनी जगह Hanuma Vihari को दे सकते हैं. ये बस अफवाह है. चंद रिपोर्ट्स है जो आ रही है. यही वजह है कि इस पर खूब चर्चा हो रही है. Aakash Chopra ने ही पुजारा के खराब प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है.

#Pujara #AakashChopra #TeamIndia